वन्य प्राणी विभाग द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बल्चर जागरुकता दिवस - Smachar

Header Ads

Breaking News

वन्य प्राणी विभाग द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बल्चर जागरुकता दिवस

 वन्य प्राणी विभाग द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बल्चर जागरुकता दिवस


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

प्रदेश सरकार के सौजन्य से वन्य प्राणी विभाग द्वारा बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बल्चर जागरुकता दिवस का आयोजन नगरोटा सूरियां स्थित इंटरप्रिटेशन सैंटर में किया गया, जिसमें समीपवर्ती विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।इन प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमलेला की कक्षा जमा दो की श्रेया एवं हर्ष धीमान, दसवीं की छात्रा प्रियाल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करके क्विज़ प्रतियोगिता को अपने नाम किया , वहीं तनिषा धीमान ने पेंटिंग प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। 

आज विद्यालय पंहुचने पर अमलेला स्कूल की प्रधानाचार्या कमलेश धीमान के मार्गदर्शन में समस्त स्टाफ व छात्र छात्राओं द्वारा इन सभी प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या कमलेश धीमान ने अपने संबोधन में स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए इन्हें बधाई दी और भविष्य में ऐसी विभिन्न स्तरों पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भरे उत्साह के साथ भाग लेने को सभी छात्रों का आह्वान किया। विद्यालय से एस्कॉर्ट टीचर संजय सिहोल व रेणु बाला,अश्विनी कुमार, ब्रजेश शर्मा, चरणजीत,बलविंदर सिंह,आकाश,दीप राज़, नितिन ठाकुर, मैडम विंता, नीशा, अनीता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं