लगातार ग्यारवें दिन भी ग्राउंड जीरो में डटी रही विधायक अनुराधा राणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

लगातार ग्यारवें दिन भी ग्राउंड जीरो में डटी रही विधायक अनुराधा राणा

 लगातार ग्यारवें दिन भी ग्राउंड जीरो में डटी रही विधायक अनुराधा राणा

तिंनदी पंचायत पहुंच कर सुनी लोगों को समस्या


मनाली : ओम बौद्ध /

 लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा बुधवार को लगातार पांचवे दिन भी लोगों की दुख-तकलीफ जानने दुर्गम तिंनदी पंचायत पहुँचीं। इस दौरान उन्होंने तिनदी पंचायत के अंतर्गत लोहनी, भुजुंड, कैण, कुठाड और लिमिटियाड गांवों का दौरा किया। उनके साथ एसडीएम उदयपुर सुश्री अलीशा चौहान, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता पवन राणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

विधायक ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। जहां-जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वहां राजस्व विभाग को शीघ्र नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि भुजुंड सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को राहत मिली है।

अनुराधा राणा ने कहा कि वह सदैव जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी हैं और समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी।

बी डी सी उपाध्यक्ष श्री दिलीप बोध, तिंनदी पंचायत प्रधान श्रीमती कमला ठाकुर, ध्यान सिंह ठाकुर,अनिल ठाकुर,उप प्रधान लाल चंद, सुभाष ,राहुल,वेद प्रकाश, अर्जुन, जितेन्द्र, रंजीत ठाकुर, गुरदेव और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं