संवाद कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
संवाद कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
बैजनाथ
जिला प्रशासन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान 'संवाद' के तहत तहसील कल्याण अधिकारी बैजनाथ आलोक ठाकुर ने आज राजकीय उच्च विद्यालय भेठ झिकली में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार और समाज को भी खोखला कर देता है। उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने और अपने आसपास भी नशामुक्त वातावरण बनाने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी प्रेरित किया कि यदि कहीं नशे से संबंधित गतिविधियाँ दिखाई दें तो इसकी सूचना तुरंत अपने अध्यापकों, अभिभावकों अथवा प्रशासन को दें।
उन्होंने छात्रों को नशे से बचने तथा शिक्षा पर अधिक ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकों सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं