हिमाचल प्रदेश की डायनेमिक लेडी ऑफिसर HAS Oshin Sharma ने गोद लिया ये सरकारी स्कूल
हिमाचल प्रदेश की डायनेमिक लेडी ऑफिसर HAS Oshin Sharma ने गोद लिया ये सरकारी स्कूल,गवर्नमेंट
सेंटरप्राइमरी स्कूल ढली शिमला कर दिया कमाल सरकारी स्कूल को गोद लेकर स्तर सुधार कर बनाऊंगी माडल स्कूल । गवर्नमेंट सेंटरप्राइमरी स्कूल ढली शिमला एक महिला अधिकारी की तारीफ करने के लिए उनके चरित्र, कौशल, बुद्धिमत्ता और काम की सराहना करें । ऐसा ही कुछ काम कर गई हिमाचल प्रदेश की डायनेमिक लेडी ऑफिसर ओशिन शर्मा एक हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं जो शिमला में SDM पद पर हैं । वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रेरित करती हैं । ओशिन शर्मा द्वारा गोद लिए गए ढल्ली स्कूल के बच्चों ने इच्छा जताई थी मैडम हमें प्राइवेट स्कूल के बच्चों की तरह दिखना है वैसे ही SDM साहिब ने बच्चों की बात को मानते हुए उन्हें आज ब्लेज़र/कोट पहनकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी एसडीएम साहिब का कहना है मानो जीवन सार्थक हो गया है । एक छोटी सी कोशिश सरकारी और निजी स्कूलों में दूरी कम करनी की । गवर्नमेंट सेंटरप्राइमरी स्कूल ढली शिमला । हमें हिमाचल प्रदेश की महिला अधिकारी पर गर्व है आने वाले कल के लिए मेरी ओर से आपको शुभकामनाएँ
कोई टिप्पणी नहीं