पशुपालकों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध -यादविंद्र गोमा - Smachar

Header Ads

Breaking News

पशुपालकों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध -यादविंद्र गोमा

 पशुपालकों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध -यादविंद्र गोमा

आयुष मंत्री ने सलियाणा में आयोजित काफ रैली के विजेताओं को किया सम्मानित


पंचरुखी आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने शनिवार को पशुपालन विभाग द्वारा प्रोजेनी टेस्टिंग जर्सी प्रोजेक्ट के अंतर्गत पशु चिकित्सालय सलियाणा में आयोजित बछड़ी रैली (काफ रैली) में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

    रैली के दौरान आयुष मंत्री ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, नकद पुरस्कार, फीड,कैल्शियम ,प्रशस्ति पत्र और अन्य पशु उत्पाद भेंट कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को फीड हैंपर भी वितरित किए।

     आयुष मंत्री ने काफ रैली की सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि सरकार किसानों और पशुपालकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों की आजीविका को सुदृढ करने के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए है। इनमें दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि प्रमुख है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गाय के दूध का समर्थन मूल्य 45 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर तथा भैंस के दूध का मूल्य 55 रुपये से बढ़ाकर 61 रुपये प्रति लीटर किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांगड़ा जिला के ढगवार में अढाई सौ करोड रुपए की लागत से दूध प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किया जा रहा है।

     गोमा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर में पशुपालकों के पशुधन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए बल दिया जा रहा हैं उन्होंने कहा कि सालियाण का पशु चिकित्सालय लंबे समय से यहां पर अपनी सेवाएं दे रहा है और इसे जोनल अस्पताल का दर्जा दिलाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

     इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ मोहिंदर शामा ने विभाग की गतिविधियों और प्रोजेनी टेस्टिंग कार्यक्रम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

      इससे पहले सहायक निदेशक डॉ अनीश कुमार ने मुख्य अतिथि ,उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, विशिष्ट अतिथियों सहित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। 

      काफ रैली में 2 श्रेणियों में 0 से 6 माह और 6 से 12 माह की बछड़िओं में कुल 50 बछड़िओं के बीच में प्रतिस्पर्धा हुई। 0 से 6 माह के वर्ग में अतिन शर्मा की जर्सी बछड़ी प्रथम स्थान पर रही तथा मीना देवी, सुरेश कुमार की बछड़ियां क्रमशः द्वितीय, तृतीय पुरस्कार जीतने में सफल रहीं। 6 से 12 माह की श्रेणी में विद्या देवी की जर्सी बछड़ी प्रथम , उषा देवी की बछड़ी जबकि आकाश की बछड़ी तृतीय पुरस्कार जीतने मे सफल रही।

     इस अवसर पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश राणा,चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद शर्मा,डॉ. इंद्रजीत सोनी , डॉ अंशुल सूद, सलियाणा पंचायत उप प्रधान संजीव कुमार सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं