तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में लगाई विज्ञान प्रदर्शनी।
तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में लगाई विज्ञान प्रदर्शनी।
तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में साइंस एक्सबिशन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के कक्षा चतुर्थ से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने बच्चों की प्रतिभा को देखा और उन्होंने जो प्रोजेक्ट और मॉडल बनाए थे उसके बारे में बच्चों ने विस्तृत रूप से जानकारी दी इस प्रदर्शनी में मुख्य थीम रही लाइफ साइंस, साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन टेक्नोलॉजी , एनवायरमेंट कंसर्न इश्यू,सोलर सिस्टम,सोलर एनर्जी रही जिसमें बच्चों ने बहुत ही आकर्षक और सुंदर विज्ञान के बारे बताने वाले अनेक प्रकार के प्रोजेक्ट्स और मॉडल बनाए इस प्रदर्शनी में बच्चों ने ह्यूमन किडनी,प्लांट सैल,एनिमल सैल,स्ट्रक्चर ऑफ माउथ,इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम, रेस्पेटरी सिस्टम,ह्यूमन डाइजेस्टिव सिस्टम,ऑक्सीजन नेसेसरी फॉर बर्निंग,ह्यूमन हार्ट,प्रोजेक्टाइल मोशन,सोलर एनर्जी,टाइप ऑफ फ्रिक्शन,कन्वर्ट डी सी टू ऐ सी ,बायो प्लास्टिक,हेल्थ एंड क्लीनिलीनेस, डी एन ए फ़िंगर प्रिंटर्स ,वाटर प्यूरिफिकेशन,वाटर स्टोरेज,सिंपल सर्किट,चार्जिंग और डिस्चार्चिंग कैपेसिटर,हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग,कूलर,आदि अनेक प्रकार के प्रोजेक्ट और मॉडल बना कर उसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया इस उपलक्ष्य पर विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए कहा को बच्चों के मन में अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए अवसर प्रदान करने चाहिए जिससे वह अपने कौशल और प्रतिभा को उजागर कर सके और विद्यालय और विद्यालय के बाहर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सके
कोई टिप्पणी नहीं