पर्यावरण प्रेमी ने विभाग पर छोड़े सवाल,
पर्यावरण प्रेमी ने विभाग पर छोड़े सवाल,
कहा वर्ड सेंचुरी एरिया में JCB व मशीन का क्या काम
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें मंझार के समीप पौंग झील के स्टे वर्ड सेंचुरी एरिया में एक JCB व एक अन्य मशीन के होने क़ी जानकारी जैसे ही पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा को लगी तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.
व करीब डेढ बजे मिडिया से रूबरू होते हुए उन्होने सबंधित बिभाग पर प्रश्नों क़ी झड़ी लगा दी.
उनका कहना रहा वर्ड सेंचुरी एरिया में JCB व एक अन्य मशीन का क्या काम.
क्या यह खनन कर रही थी.
या फिर पौंग झील में बह कर आई लकड़ी को इकट्ठी कर रही थी.
कहा जब माननीय उच्चतम न्यायलय के फैसले अनुसार वर्ड सेंचुरी एरिया तो क्या उसके एक किलोमीटर के दायरे में खनन नहीं हो सकता तो उक्त भारी भरकम मशीने जहाँ पर क्या कर रही थीं.
इसकी जाँच जरूरी है..
कोई टिप्पणी नहीं