आयुष मंत्री ने किया वन वाटिका जयसिंहपुर का लोकार्पण व स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण
आयुष मंत्री ने किया वन वाटिका जयसिंहपुर का लोकार्पण व स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण
कहा ... स्वर्गीय राजीव गांधी के आदर्शों का अनुसरण करें युवा
जयसिंहपुर अस्पताल में जल्द स्थापित होगी नई अल्ट्रासाउंड मशीन
जयसिंहपुर
आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने वीरवार को जयसिंहपुर के एसबीआई चौक में 5.5 लाख से निर्मित वन वाटिका जयसिंहपुर का लोकार्पण व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की नवनिर्मित प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजीव गांधी भारत के विकास और तकनीकी क्रांति के जनक थे, जिन्होंने देश को आधुनिकता की ओर अग्रसर किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्व. राजीव गांधी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज व राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जयसिंहपुर के एसबीआई चौक को अब राजीव चौक के नाम से जाना जाएगा।
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगले तीन माह के भीतर रेन शेल्टर जयसिंहपुर में स्वर्गीय कंवर दुर्गा चंद की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हारसी में प्रस्तावित बस अड्डा व बस डिपो का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए प्रदेश सरकार से 4 करोड़ 40 लाख रुपए की धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर में 24 करोड रुपए की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर 1 साल के भीतर इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।
गोमा ने यह भी कहा कि जयसिंहपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर अस्पताल में 20 लाख रुपए की लागत से नई अल्ट्रासाउंड मशीन भी स्थापित की जाएगी जिसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जयसिंहपुर अस्पताल में एमडी मेडिसिन डॉक्टर की भी तैनाती कर दी गई है और जल्द ही अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी नियुक्ति की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बीएमओ कार्यलय जयसिंहपुर के अधीनस्थ आने वाले स्वास्थ्य संस्थानों को भी अधिसूचित कर दिया गया है ।
आयुष मंत्री ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर काफी नुकसान हुआ है, जिसके लिए प्रदेश सरकार राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में भी भारी बारिश से कुछ जगह पर नुकसान हुआ है जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री को भी दी गई है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों और सड़क मार्गों को नुकसान हुआ है उन क्षेत्रों का वे स्वंय दौरा कर नुकसान का जायजा करेंगे।
इस दौरान उन्होंने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले पांच बच्चों को सम्मानित भी किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
इससे पहले आयुष मंत्री का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग की सलाहकार समिति का सदस्य बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर जसवंत डढ़वाल, एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर, डीएफओ पालमपुर डॉ. संजीव शर्मा, तहसीलदार अभिषेक भास्कर, एसीएफ ओम प्रकाश चंदेल, खंड विकास अधिकारी सिकंदर कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विजय वर्मा, जल शक्ति सरवन, विद्युत कुलदीप, विन्ता ठाकुर , पार्टी कार्यकर्ता और महिला मंडल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं