एक एनजीओ के अध्यक्ष ने वीडियो व्यान जारी कर बताया उनका चचेरा भाई हुआ है लापता, - Smachar

Header Ads

Breaking News

एक एनजीओ के अध्यक्ष ने वीडियो व्यान जारी कर बताया उनका चचेरा भाई हुआ है लापता,

 एक एनजीओ के अध्यक्ष ने वीडियो व्यान जारी कर बताया उनका चचेरा भाई हुआ है लापता,

बीती शाम सब्जी बेचने गया था जसूर


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें क्षेत्र के एक एनजीओ के अध्यक्ष गणेश कुमार निबासी मोहली तनाड़ा ने शनिवार शाम. करीब चार बजे वीडियो व्यान जारी कर बताया उनका चचेरा भाई सुरेश कुमार लापता हुआ है.

बताया वह बीती शाम जसूर सब्जी बेचने गया था.

वहीं बापिस आते समय गनोह में उसकी गाड़ी क़ी किसी अन्य गाड़ी के साथ टक्कर हो गईं थी.

जिस पर उसके साथ मारपीट भी हुई थी.

बताया उसे लेने उसी का एक रिश्तेदार गनोह गया था.

जहाँ पर वह वहाँ के लोगों के साथ बात कर रहा था कि इतने में ही सुरेश कुमार वहाँ से लापता हो गया.

बताया जिसके बारे में पुलिस थाना नूरपुर रिपोर्ट दे दी गईं है.

वहीं इसी बिषय पर जब स्थानीय पंचायत प्रधान नरेश कुमारी व उनके बेटे सुमेश के साथ शाम करीब साढे 6 बजे फोन पर बात हुई तो उन्होने कहा उक्त व्यक्ति सुरेश कुमार एक गाड़ी को टक्कर लगाकर दूर तक ले गया था.

जिस पर दोनों गाड़ियों के चालकों में कहासुनी हुई थी.

वहीं हमने पुलिस को सूचित किया जिस पर पुलिस के सामने दोनों गाड़ी बालों का आपसी राजीनामा हुआ था.

जिसमे सुरेश कुमार ने दूसरी गाड़ी के चालक को 20 हजार देने क़ी बात कही व मौक़े पर 14 हजार रु दिए थे,

बताया उसके बाद सुरेश कुमार के रिस्तेदार पहुंच गए थे.

उन्ही के वहीं पर होते हुए ही सुरेश कुमार शौच जाने के बहाने वहाँ से कहीं चला गया.

जिसे काफ़ी देर तक खोजा जाता रहा लेकिन कोई पता न लगा.

बताया हमने तो सुरेश कुमार क़ी काफ़ी मदद क़ी थी.

कोई टिप्पणी नहीं