रोहड़ू पुलिस की बड़ी सफलता, युवक चिट्टे सहित गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

रोहड़ू पुलिस की बड़ी सफलता, युवक चिट्टे सहित गिरफ्तार

रोहड़ू पुलिस की बड़ी सफलता, युवक चिट्टे सहित गिरफ्तार

रोहड़ू (शिमला):

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उपमंडल रोहड़ू की पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। पुलिस डिटैक्शन सैल की टीम ने गश्त के दौरान पटसारी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक युवक को चिट्टे की खेप सहित गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक नशे की खेप लेकर घूम रहा है। इस पर हेड कांस्टेबल विशाल नेंटा अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया

पूछताछ में आरोपी की पहचान पारस कुमार (24) पुत्र रतन लाल, निवासी नेपाल, हाल केयर ऑफ सनी घेश्टा बिल्डिंग, अंटी बाजार के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर थाना जुब्बल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने कहा कि पुलिस प्रशासन नशे के सौदागरों के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति पर काम कर रहा है। ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सख्त कार्रवाई नशा माफिया के हौसले पस्त करेगी और समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने में मददगार साबित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं