चम्बा में आपदा प्रभावित परिवारों को ठाकुर रामसिंह स्मृति न्यास की आर्थिक सहायता
चम्बा में आपदा प्रभावित परिवारों को ठाकुर रामसिंह स्मृति न्यास की आर्थिक सहायता
चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /
ठाकुर रामसिंह स्मृति न्यास, हमीरपुर की ओर से चम्बा व तिस्सा क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान की गई। इस अवसर पर उन 42 परिवारों को सहायता राशि दी गई जिनके घर प्राकृतिक आपदा में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे। कुल मिलाकर 10 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता वितरित की गई।
कार्यक्रम में ठाकुर रामसिंह स्मृति न्यास के माननीय अध्यक्ष अशोक शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्री बनवीर सिंह, सह प्रांत प्रचारक श्री ओम प्रकाश, विभाग संघचालक डॉ. शिवदयाल, तथा जिला संचालक राजेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी हर संभव सहयोग जारी रहेगा। साथ ही समाज के अन्य दानी सज्जनों व सामाजिक संस्थाओं से भी आगे आकर सहयोग करने का आह्वान कि
या गया।
कोई टिप्पणी नहीं