नूरपुर की राजनीति में पूर्व विधायक अजय महाजन सक्रिय, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
नूरपुर की राजनीति में पूर्व विधायक अजय महाजन सक्रिय, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की ममूह गुरचाल पंचायत में बारिश से हुए नुक़सान का जायज़ा लेने आज पूर्व विधायक अजय महाजन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना।इस दौरान पंचायत की जनता की जनता ने उन्हें आपदा से हुए नुकसान और पीड़ितों की समस्याओं से अवगत कराया। अजय महाजन ने लोगों को आश्वस्त किया कि यह दुख की घड़ी है और इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे नूरपुर की जनता के साथ 24 घंटे खड़े हैं।महाजन ने बताया कि नूरपुर शहर की पेयजल व्यवस्था का उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान विभाग ने सराहनीय कार्य किया, लेकिन समय पर पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी। यह स्थिति केवल नूरपुर की नहीं बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश की रही है। फिर भी, उनके दिशा-निर्देशों पर शहर में वाटर टैंक लगवाए गए ताकि लोगों को पानी मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य राजनीति की नज़र से नहीं किया गया।पूर्व विधायक ने कहा कि जनता ने जो निर्णय उन्हें चुनाव में दिया है, वे उसका सम्मान करते हैं, परंतु दुख की घड़ी में हमेशा नूरपुर की जनता के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अब वे नूरपुर की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं।महाजन ने कहा कि उनके खिलाफ कुछ लोग भ्रांतियाँ फैला रहे थे, जिनकी सोच नकारात्मक है। उन्होंने दावा किया कि नूरपुर की राजनीति में अगला चुनाव "धन शक्ति और जनशक्ति" के बीच होगा। महाजन ने कहा कि उनकी राजनीति में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है। नूरपुर की जनता को वे एक देवता मानते हैं और उनकी सेवा ही उनके परिवार की परंपरा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं