चंबा-भरमौर एनएच पर भारी भूस्खलन से ठप्प हुई आवाजाही,
चंबा-भरमौर एनएच पर भारी भूस्खलन से ठप्प हुई आवाजाही,
सैकड़ों मणिमहेश श्रद्धालु बीच राह में फंसे
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार सुबह फिर से भूस्खलन की चपेट में आ गया। जांघी और मैहला के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और चट्टानें सड़क पर गिरने से न केवल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया, बल्कि पैदल आवाजाही भी रुक गई है। इस कारण मणिमहेश यात्रा से लौट रहे सैकड़ों श्रद्धालु बीच रास्ते में फंसकर परेशान हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह से लगातार पहाड़ी दरक रही है और बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर गिर रहे हैं। इस वजह से बहाली का कार्य बेहद मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से श्रद्धालुओं और आम लोगों को प्रभावित क्षेत्र से दूर रहने की हिदायत दी है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत व बहाली कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि भारी मलबा हटाने के लिए मशीनरी तैनात की गई है, लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण कार्य बार-बार बाधित हो रहा है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने और जल्द से जल्द मार्ग बहाल करने का आश्वासन दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर बार-बार भूस्खलन होने से यात्रियों और श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर मणिमहेश यात्रा के दौरान जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस रास्ते से गुजरते हैं, तो सड़क बंद होने की स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाती है।
प्रशासन ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है और साथ ही यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं, पुलिस और प्रशासनिक टीमें लगातार मौके पर मौजूद रहकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं