"भारत-अमेरिका रिश्ते एकतरफा रहे, रूस से तेल-हथियार खरीदने पर ट्रंप का निशाना"
"भारत-अमेरिका रिश्ते एकतरफा रहे, रूस से तेल-हथियार खरीदने पर ट्रंप का निशाना"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को लेकर बयान दिया है. ट्रंप ने इस बार कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते एक तरफा ही रहे हैं. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक ही दिन पहले यानी रविवार को चीन के शहर तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ एक खास मुलाकात की है. ट्रंप की मानें तो अमेरिका तो भारत के साथ बहुत कम बिजनेस करता है लेकिन भारत का ट्रेड अमेरिका के साथ बहुत ज्यादा है.
ट्रंप ने कहा कि भारत अपना ज्यादातर तेल और मिलिट्री उपकरण रूस से खरीदता है, अमेरिका से बहुत कम खरीदता है. उन्होंने फिर से कच्चे तेल का जिक्र किया है. रूस से कच्चे तेल आयात की वजह से ही ट्रंप ने ज्यादातर भारतीय उत्पादों पर लगाए गए कुल 50 फीसदी टैरिफ में से 25 फीसदी टैरिफ जुर्माने के तौर पर तय किया है 'ट्रंप ने साथ ही लिखा की भारत ने टैरिफ कम करने की पेशकश की है लेकिन अब बहुत देर हो गई है'
कोई टिप्पणी नहीं