मंदी की मार झेल रहे मनाली के पर्यटन व्यवसायियों ने किया निचले इलाकों का रुख - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंदी की मार झेल रहे मनाली के पर्यटन व्यवसायियों ने किया निचले इलाकों का रुख

मंदी की मार झेल रहे मनाली के पर्यटन व्यवसायियों ने किया निचले इलाकों का रुख 

दशहरा और दिवाली पर टिक्की उम्मीद 



मनाली : ओम बौद्ध /

घाटी में बाढ़ , भूसंखलन और जून महीने से मंदी की मार झेल रहे कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबारियों की नजरें अब दशहरा व दिवाली पर टिकी है। इस वर्ष मंदी होने से मनाली के जागरूक पर्यटन कारोबारियों ने इन दिनों मार्केटिंग के लिए बाहरी राज्यों का रुख किया है। यह पर्यटन कारोबारी जगह जगह मार्केटिंग में जुटे हुए हैं। दिल्ली में भी बीएलटीएम प्रदर्शनी चल रही है। दशहरा व दिवाली सीजन में बेहतर कारोबारी की उम्मीद लिए मनाली के कारोबारी इसमें भाग ले रहे हैं। गौर हो कि इस वर्ष मई जून ने भी कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबारियों को निराश किया है। समर सीजन के पीट जाने के बाद बरसात ने पर्यटन कारोबारियों की उम्मीदों पर पानी फेरा। लगभग तीन महीने से कुल्लू मनाली के पर्यटन स्थलों में मायूसी छाई है। 

दिल्ली में चल रहे बीएलटीएम प्रदर्शनी में भाग ले रहे मनाली के जागरूक व मेहनती पर्यटन कारोबारी रोशन ठाकुर व इंद्र ठाकुर ने बताया कि दशहरा व दिवाली को लेकर अच्छा रिस्पोंस है। उन्होंने बताया कि वह लोग लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे हैं लेकिन अब आने वाले दिनों में पर्यटन नगरी मनाली पर्यटकों से चहकने वाली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बिजनेस लेसर ट्रेवल एंड माइस (बीएलटीएम) 

मंच पर्यटन और व्यापार की दिशा में नए अवसरों व साझेदारियों के लिए सार्थक साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं