शांता कुमार की आत्मकथा “निज पथ का अविचल पंथी” का पंजाबी में हुआ अनुवाद पुस्तक का विमोचन - Smachar

Header Ads

Breaking News

शांता कुमार की आत्मकथा “निज पथ का अविचल पंथी” का पंजाबी में हुआ अनुवाद पुस्तक का विमोचन

शांता कुमार की आत्मकथा “निज पथ का अविचल पंथी” का पंजाबी में हुआ अनुवाद पुस्तक का विमोचन 

(नूरपुर : विनय महाजन) नूरपुर हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला परिसर में आज वरिष्ठ नेता व हमारे मार्गदर्शक व पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की आत्मकथा “निज पथ का अविचल पंथी” का डॉ नरेश कुमार द्वारा पंजाबी अनुवाद के विमोचन अवसर पर शांता कुमार के सानिध्य में शामिल हुआ। इस मोके पर कांगड़ा चंबा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज भी मौजूद रहे l इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पद्मश्री प्रो.हरमोहिन्द्र सिंह बेदी जी, कुलपति प्रो.सत प्रकाश बंसल जी व कुलपति वाई.एस.पी विश्वविद्यालय, नौणी प्रो.राजेश्वर चंदेल जी विशेष रुप से उपस्थित रहेl


कोई टिप्पणी नहीं