असत्यापित मतदाताओं के लिए विभाग द्वारा जारी किया गया QR कोड
असत्यापित मतदाताओं के लिए विभाग द्वारा जारी किया गया QR कोड
बैजनाथ
बैजनाथ पपरोला नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैजनाथ पपरोला नगर परिषद के अंतर्गत चलाए गए मतदाता सत्यापन अभियान में जिन 1374 मतदाताओं का सत्यापन संभव नहीं हो पाया है, उनके लिए विभाग द्वारा क्यूआर कोड (QR Code) जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि मतदाता इस क्यूआर कोड को किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन स्कैनर जैसे गूगल पे स्कैनर , फोन पे स्कैनर इत्यादि से स्कैन कर अपने नाम की जांच कर सकते हैं। यदि किसी मतदाता का नाम इस असत्यापित सूची में दर्ज है तो ऐसे मतदाता 26 सितंबर 2025 तक अपने आधार कार्ड, वोटर कार्ड, परिवार नकल, एक पासपोर्ट आकार का फोटो एवं सूची में दर्शाए गए सीरियल नंबर सहित नगर परिषद कार्यालय के कमरा नंबर 312 में संपर्क करें।
कोई टिप्पणी नहीं