ड्रिप इरीगेशन व सोलर फेंसिंग कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश
ड्रिप इरीगेशन व सोलर फेंसिंग कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश
मंडी उद्यान विभाग के गोपालपुर और धर्मपुर ब्लॉक की समीक्षा बैठक का आयोजन उपनिदेशक उद्यान डॉ. संजय गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में ड्रिप इरीगेशन, भूमि सुधार और सोलर फेंसिंग से संबंधित कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित कांट्रैक्टरों को निर्देश दिए गए कि अब तक इन कार्यों का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है और शेष 60 प्रतिशत कार्य को अक्टूबर माह तक हर हाल में पूरा किया जाए। उपनिदेशक ने कहा कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरे होने से किसानों को समय पर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनकी उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष गोपालपुर और धर्मपुर ब्लॉक में लगभग 350 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण किया जाएगा, जिसके अंतर्गत करीब 3.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस महत्वाकांक्षी पौधारोपण अभियान से लगभग 1800 किसान प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे और उनकी आजीविका में स्थायी सुधार आएगा।
बैठक में विभाग की ओर से एपीडी डॉ. रमल अंगारिया, एसएमएस डॉ. अनिल, एचडीओ डॉ. बिपिन, जिला समन्वयक पवन कुमार और टीम सीएस-06 के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं