हिमाचल प्रदेश के गांव भदरोया में सरकारी/शामलात भूमि पर अवैध कब्जों व अवैध कब्जाधारियों को बेदखल किया गया
हिमाचल प्रदेश के गांव भदरोया में सरकारी/शामलात भूमि पर अवैध कब्जों व अवैध कब्जाधारियों को बेदखल किया गया
हिमाचल प्रदेश के गांव भदरोया में सरकारी/शामलात भूमि पर अवैध कब्जों के विरुद्ध सख्त प्रशासनिक कार्रवाई व अवैध कब्जाधारियों को बेदखल किया गया
नूरपुर : विनय महाजन /
जिला पुलिस नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अंतर्गत ग्राम भदरोया के निम्नलिखित लोगो पर विभिन्न अवसरो पर कार्यवाही करते हुये एन डी एन्ड पी एस एक्ट के अधीन कई अभियोग दर्ज किये थे तथा भारी मात्रा मे नशीले पदार्थो की बरामदगी करने मे सफलता प्राप्त की थी l यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपुर ने देते हुए बताया कि उपरोक्त नशा तस्कर सोनिया पत्नी नरेन्द्र कुमार निवासी भदरोया जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश व परमजीत @ गोशा पत्नी अजय कस्तुरी लाल निवासी भदरोया जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश व दीपक राज @ दीपा पुत्र मनोहर लाल निवासी भदरोया जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश व बुआ दास पुत्र जगदीश राज निवासी भदरोया जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश है lयहां पर यह विशेष रुप से वर्णित है उपरोक्त आरोपियो पर एन डी एन्ड पी एस एक्ट के अधीन कई मुकदमे पंजीकृत है ।


कोई टिप्पणी नहीं