अवैरी विद्यालय में 70 लाख रुपए से निर्मित भवन लोकार्पित - Smachar

Header Ads

Breaking News

अवैरी विद्यालय में 70 लाख रुपए से निर्मित भवन लोकार्पित

 अवैरी विद्यालय में 70 लाख रुपए से निर्मित भवन लोकार्पित

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अवैरी तथा बैजनाथ में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित


प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को उन्नत बनाने तथा गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध : किशोरी लाल

बैजनाथ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अवैरी तथा बैजनाथ में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 

इस दौरान उन्होंने अवैरी विद्यालय में 60 लाख रुपए की राशि से निर्मित अतिरिक्त भवन तथा 10 लाख रुपए की राशि से निर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इन भवनों के निर्माण से जहां विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध होगा वहीं विद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों को ओर अधिक सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा।

विधायक किशोरी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को उन्नत बनाने एवं प्रत्येक छात्र तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में स्मार् ट क्लासों की स्थापना, विज्ञान एवं कंप्यूटर प्रयोगशालाओं के सुदृढ़ीकरण, खेल सुविधाओं के विस्तार, पुस्तकालयों के आधुनिकीकरण तथा आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए सरकार द्वारा निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंडित संतराम महाविद्यालय बैजनाथ में एम.ए. के 6 विषयों में पढ़ाई प्रारंभ की गई है ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूरदराज न जाना पड़े।

उन्होंने उपस्थित लोगों तथा बच्चों को नशे से दूर रहने एवं समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या नशे से संबंधित व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना अभिभावकों एवं पुलिस प्रशासन को तुरंत दें। 

समारोहों में विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, गीत-संगीत, नाट्य प्रस्तुति एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों, अनुशासन एवं प्रतिभा के आधार पर मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं विद्यालय को प्रोत्साहन स्वरूप 11-11 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की।

अवैरी विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार वर्मा तथा बैजनाथ विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक सेन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक, सांस्कृतिक, क्रीड़ा एवं अन्य गतिविधियों में विद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का विस्तृत विवरण रखा।

समारोहों में प्रधान अवैरी अश्वनी कुमार, उपप्रधान अवैरी सचिन सूद, एस एम सी प्रधान अंजू देवी, सहायक अभियंता जलशक्ति शरती शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस सचिव रमेश चड्डा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जमवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौधरी, सह मीडिया प्रभारी अजय गौड़, कार्यकर्ता उमेश, सुशील, संतोष, शांति, विनोद, राजिंद्र, उत्तम, विधि सहित अभिभावक, अध्यापकगण तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं