चम्बा में जिला स्तरीय युवा उत्सव ट्रायल आयोजित, विजेता राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व - Smachar

Header Ads

Breaking News

चम्बा में जिला स्तरीय युवा उत्सव ट्रायल आयोजित, विजेता राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व

 चम्बा में जिला स्तरीय युवा उत्सव ट्रायल आयोजित, विजेता राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व


 चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

आज जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग चम्बा द्वारा पुलिस ग्राउंड बारगाह चम्बा में राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए भाषण, कहानी लेखन, चित्रकला, लोक नृत्य, लोक गायन, कविता लेखन स्पर्धाओं के लिए जिला स्तरीय युवा उत्सव ट्रायल का आयोजन किया गया । 

प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत जिला उप शिक्षा अधिकारी जितेश्वर सूर्या मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतिस्पर्धाओं के दौरान जितेश्वर सूर्या, प्रोफेसर अविनाश, के एस प्रेमी व टी सी सावन निर्णायक के रूप में उपस्थित रहें।

 उक्त जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी रुपेश कुमार ने कहा कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए भाषण, कहानी लेखन, चित्रकला, लोक नृत्य, लोक गायन, कविता लेखन स्पर्धाओं के लिए प्रतिभागियों के चयन हेतु जिला स्तरीय युवा उत्सव ट्रायल का आयोजन किया गया है।

पेंटिंग प्रतियोगिता में नशा मुक्त युवा, युवा एवं स्वस्थ जीवन शैली: भाषण में भारत में आपातकाल एवं संविधान उल्लंघन तथा लोकतंत्र एवं लोकतान्त्रिक मूल्यों की सुरक्षा, लोक नृत्य, लोक गीत इत्यादि विषयों में प्रतियोगितायें करवाई गयीं। 

निर्णायकों के अंतिम निर्णय के अनुसार भाषण प्रतियोगिता में: यशवर्धन सिंह कपूर प्रथम, हर्षिता भूषण द्वितीय तथा आराध्या शर्मा तृतीय: 

कहानी लेखन प्रतियोगिता में ऋषि कपूर प्रथम, कुशल कांता द्वितीय, अंकित चौहान तृतीय: 

चित्रकला प्रतियोगिता में: तनिका प्रथम, आयुष द्वितीय तथा सिवेश ठाकुर तृतीय रहें।

लोक नृत्य प्रतियोगिता में सरस्वती संगीत अकादमी चम्बा प्रथम, डी ए वी पब्लिक स्कूल चम्बा द्वितीय: लोक गायन प्रतियोगिता में सरस्वती संगीत अकादमी चम्बा प्रथम, डी ए वी पब्लिक स्कूल चम्बा द्वितीय तथा महर्षि दयानन्द आदर्श उच्च विद्यालय चम्बा तृतीय : 

कविता लेखन प्रतियोगिता में ऋषि कपूर प्रथम, दीक्षा द्वितीय, अनुष्का तृतीय रहें। 

सभी विजेताओं को मुख्यातिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

भाषण प्रतियोगिता, कहानी लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, लोक नृत्य प्रतियोगिता, लोक गायन प्रतियोगिता व कविता लेखन प्रतियोगिता के प्रथम स्थान पर रहे विजेता, राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिला चम्बा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं