डमटाल में नशे के खिलाफ कार्रवाई मे वार्ड नंबर-9 में दो भाइयों के मकान सील किये गये - Smachar

Header Ads

Breaking News

डमटाल में नशे के खिलाफ कार्रवाई मे वार्ड नंबर-9 में दो भाइयों के मकान सील किये गये

 डमटाल में  नशे के खिलाफ कार्रवाई मे वार्ड नंबर-9 में दो भाइयों के मकान सील  किये गये  


नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर  प्रदेश के कस्बा डमटाल में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम  द्वारा पिछले दिनों  एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। डमटाल के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले दो सगे भाइयों के मकानों को  पुलिस प्रशासन व प्रशासन ने सील कर दियाl प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुखदेव उर्फ नानकू और उसके भाई शशि पाल जो डमटाल के स्थानीय निवासी है जिन पर नशा तस्करी से जुड़े मामले दर्ज होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने संबंधित विभागों के साथ मिलकर दोनों घरों को कानूनी प्रक्रिया के तहत सील किया गया है l इसअवसर पर यहां  पर मौजूद पुलिस प्रशासनिक व प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में नशे के नेटवर्क को तोड़ा जा सके।स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम का समर्थन करते हुए उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में नशे की गतिविधियों पर लगाम लगेगी। इस मामले में डमटाल डीएसपी व  इंदौरा तहसीलदार ने पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्यवाही जनहित मे होती रहेगीl उन्होंने लोगों से अपील की है कि नशे को खत्म करने के लिए  प्रशासन का सहयोग करें l

कोई टिप्पणी नहीं