मनाली से कार चोरी करने वाले आरोपी पाटवासाहिब से धरे
मनाली से कार चोरी करने वाले आरोपी पाटवासाहिब से धरे
मनाली : ओम बौद्ध /
मनप्रीत सिंह पुत्र रोशन सिंह, निवासी गांव व डाकघर नदाला, होशियारपुर (पंजाब), वर्तमान पता गांव व डाकघर बराण, तहसील मनाली, जिला कुल्लू की शिकायत पर पुलिस थाना मनाली में धारा 305(a), 331(4) तथा 3(5) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया । शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी वलेनो कार (HP01KA-0127) को उनके होटल के दो कर्मचारियों द्वारा चोरी करके ले जाया गया है।
शिकायत मिलते ही पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए ह्यूमन इंटेलीजेंस व टेक्निकल सेवरेंस की सहायता से चोरीशुदा वाहन को बरामद किया गया । इसके साथ ही दोनों आरोपी मोहित विग, निवासी 16/105 गीता कॉलोनी, गांधी नगर, पूर्वी दिल्ली व अभिराज शाक्य, निवासी रोजीव नगर, जिला फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश को पांवटा साहिब से वीरवार को गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपियों को दिनांक शुक्रवार को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस को 17.11.2025 तक पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त हुआ है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल ने केस की पुष्टि की है

.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं