राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करने वालों में बाल दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करने वालों में बाल दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
नूरपुर : विनय महाजन /
राजकीय वरिष्ठ माधमिक पाठशाला कण्डवाल में आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर दीवार पत्रिका का विमोचन उप प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में प्रवक्ता हिंदी प्रतिभा शर्मा और हिन्दी विषय के विद्यार्थियों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे ।प्रवक्ता हिंदी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि प्रफुल्लित बच्चे ही स्वस्थ राष्ट्र की पहचान हैं ।आज का विद्यार्थी मौलिक विचारों को कलमबद्ध करना सीख जाए , संवेदनशील हो जाए यही साहित्य पढ़ने का लाभ होगा l आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी सीखना है व तकनीक से डरना नहीं अपितु उसे भी अपनाना है । परंतु तकनीक को सीख भाषा अध्यापक की महत्ता कम नहीं होगी । पुरानी शैली प्रासंगिक ही रहेगी क्योंकि भाषा अध्यापक मानवीय संवेदना के गुण बच्चों में भरते हैं । उन्हें ज्ञान देकर चरित्र निर्माण के गुण सिखाते हैं ताकि उनके सपनों को आकाश मिले । आत्मीयता से विद्यार्थी भाषा सीखकर भविष्य में अवश्य अच्छे नागरिक बनेंगे । उन्होंने बताया कि हमारे बच्चों ने इस पत्रिका को बनाते हुए हृदय से मेहनत की है । अपने जीवन के अनुभवों को लेख रूप में प्रस्तुत किया है । बच्चों की प्रतिभा को देखकर इस पत्रिका का नाम " बाल प्रतिभा "रखा गया । यह पत्रिका बच्चों की सृजन क्षमता को निखारने का प्रयास है ।प्रतिभा शर्मा द्वारा पत्रिका में लेखन कार्य करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन हेतु पारितोषिक भी दिए गए ।


कोई टिप्पणी नहीं