राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ लाहौल स्पीति टीम का चयन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ लाहौल स्पीति टीम का चयन

 राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ लाहौल स्पीति टीम का चयन


पत्लीकुहल : ओम बौद्ध /

राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला बास्केटबॉल संघ लाहौल स्पीति की टीम का चयन कटराई में किया गया। 

जिला बास्केटबॉल संघ लाहौल स्पीति के चेयरमैन मदन बोध ने बताया कि इस चयन प्रकिया का पारदर्शी संचालन उनकी देखरेख में संघ के वरिष्ठ खिलाड़ी व सिलेक्शन समिति के सदस्य शिरीष बोध द्वारा लिया गया, जिसमे कि कुल 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमे चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जोकि 6 से 8 दिसंबर तक सिरमौर जिला के नाहन में आयोजित की जाएगी।

जिला बास्केटबॉल संघ के महासचिव अंकुर राणा ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 25 नवम्बर से 4 दिसंबर तक कटराई में लिया जाएगा, जिसमे खिलाड़ियों के खेल को बारीकी से निखारा जाएगा। उसके बाद टीम 5 दिसंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नाहन रवाना हो जाएगी।

इस अवसर पर जिला बास्केटबॉल संघ लाहौल स्पीति के अध्यक्ष संजय अंगरूप ने इस चयन प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए संघ की पूरी टीम और खिलाड़ियों का भी धन्यवाद किया।

कोई टिप्पणी नहीं