पुलिस ने तियारा में सिद्धपुर के युवक को 166.98 ग्राम चरस के साथ पकड़ा।
पुलिस ने तियारा में सिद्धपुर के युवक को 166.98 ग्राम चरस के साथ पकड़ा।
शाहपुर(जनक पटियाल):- जिला पुलिस द्वारा नशा माफिया के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस थाना गग्गल के अंतर्गत बीती रात एक युवक से चरस वरामद की है जानकारी कर मुताबिक स्थानीय पुलिस ने गांव तियारा में मैदान में वैठे व्यक्ति की सन्देह के आधार पर तलाशी ली तो 166.98 ग्राम चरस वरामद की गई।
आरोपी की पहचान छोटू राम पुत्र विजय कुमार निवासी गांव सिद्धपुर डाकघर तत्तवानी तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी काँगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं