फतेहपुर के रैहन चौक पर युवक से 6.28 ग्रांम चिट्टा बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर के रैहन चौक पर युवक से 6.28 ग्रांम चिट्टा बरामद

फतेहपुर के रैहन चौक पर युवक से 6.28 ग्रांम चिट्टा बरामद

नूरपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):-  उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा रैहन के मुख्य चौक पर पुलिस ने एक युवक से 6.28 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए मामला दर्ज किया है ।

इस बारे सोमवार सुबह दस बजे  प्रेस रिलीज जारी करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान उक्त कार्रवाही को अंजाम दिया है। पकड़े गए युवक की पहचान शमशेर सिंह पुत्र जगीर सिंह निबासी नजदीक रोड़ कस्बा रैहन के रूप में हुई है ।

एसपी अशोक ने बताया कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को आने बाले समय में और अधिक गति दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं