अधिकारी खुद फंसे अपने ही बुने हुए मक्कड़जाल में: पर्यावरण प्रेमी - Smachar

Header Ads

Breaking News

अधिकारी खुद फंसे अपने ही बुने हुए मक्कड़जाल में: पर्यावरण प्रेमी

अधिकारी खुद फंसे अपने ही बुने हुए मक्कड़जाल में: पर्यावरण प्रेमी

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- आपको बता दें पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने रविवार करीब 11 बजे पल्ली में प्रेसवार्ता कर बताया कि अधिकारी खुद अपने ही बुने हुए मक्कड़जाल में फंसते जा रहे हैं ।

उन्होने कहा पौंग सैंचुरी एरिया में हो रही अबैध गतिबिधियों का मामला माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के ध्यान में लाया गया था ।जिस पर माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की प्रधान खँडपीठ ने सबंन्धित अधिकारियों से कुछ जरूरी कागजात उपलब्ध करबाने के निर्देश दिए थे ।

लेकिन अधिकारी पुख्ता कागजात नहीं दे पाए। जिस पर माननीय नेशनल ग्रीन  ट्रिब्यूनल की प्रधान खँडपीठ ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आखिरी मौका दिया है ।

अब देखना यह है कि मांगे गए पुख्ता कागजात अगली सुनबाई दौरान अधिकारी पेश कर सकते हैं या नही ।कहा अधिकारी खुद के बनाये हुए मक्कड़जाल में फंसते दिख रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं