बर्ड सैंचुरी एरिया में हो रही अवैध खेती: पर्यावरण प्रेमी
बर्ड सैंचुरी एरिया में हो रही अवैध खेती: पर्यावरण प्रेमी
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- आपको बता दें उपमण्डल जवाली के सीमावर्ती गठुतर क्षेत्र में बर्ड सैंचुरी एरिया में पाबन्दियों के बाबजूद कुछ लोग अबैध तरीके से खेती कर रहे हैं।
जिस पर पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने पल्ली में प्रेसवार्ता कर बर्ड सैंचुरी एरिया में हो रही खेती को तुरन्त रुकबाने के लिए विभागीय अधिकारियों को चार दिन का समय दिया है ।
साथ ही प्रेमी ने कहा कि अगर उक्त समय दौरान बिभाग द्वारा कोई भी कार्रवाही नही की गई तो उक्त मामले को वीडियोग्राफी सहित माननीय उच्च न्यायलय व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के समक्ष ले जाया जाएगा ।
इस मौके पर उजागर सिंह भी उनके साथ रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं