नियमों को ठेंगा:रात भर बज रहे डीजे - Smachar

Header Ads

Breaking News

नियमों को ठेंगा:रात भर बज रहे डीजे

 नियमों को ठेंगा:रात भर बज रहे डीजे

शाहपुर(जनक पटियाल):-  माननीय कोर्ट के आदेशों के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में बेखौफ डीजे बजाया जा रहा है। इसके चलते आम जनता के साथ-साथ बोर्ड की परीक्षा दे रहे बच्चों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में  डीजे बंद करवाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा  है। हालांकि  शाहपुर पुलिस ने डीजे संचालकों पर रात दस बजे के बाद डीजे बजाने पर कार्रवाई भी की है, लेकिन इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों के डीजे संचालकों पर दिखाई नहीं दे रहा है। 

शादियों का मौसम हो ओर शादी में डीजे न हो तो शादी का मजा किरकिरा हो जाता है, परंतु देर रात तक डीजे पर ऊंची आवाज में बजने वाले गाने रोगियों के लिए हानिकारक साबित होते हैं। शादी समारोह आयोजकों व डीजे वालों की मनमर्जी के चलते कोई भी इन्हें रोक पाए यह संभव नहीं। 

कोर्ट के आदेशों के तहत केवल रात दस बजे तक ही डीजे को चलाने की अनुमति है। ग्रामीण क्षेत्रों में डीजे वाले फुल आवाज पर डीजे को देर रात तक चला रहे है और किसी की क्या मजाल की इन्हें रोक सके। लोग डीजे के शोर से लोग तंग हो रहे है। लोगों ने पुलिस विभाग से मांग की है कि शादियों के मौसम में पुलिस को अपनी गश्त को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि एक और जहां इन डीजे वालों की मनमर्जी पर अंकुश लग सके। वहीं अनैतिक कार्य करने वालों को भी पुलिस का भय बना रहे। 

वहीं, नायब तहसीलदार डीसी राणा ने कहा कि रात दस बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक है फिर भी कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो डीजे संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस रात को दस बजे के बाद डीजे बजाने पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी  गश्त बढ़ाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं