20 सितंबर 2025 कों कांगड़ा से धर्मशाला सामाजिक न्याय संघर्ष यात्रा का शुभारंभ होगा
20 सितंबर 2025 कों कांगड़ा से धर्मशाला सामाजिक न्याय संघर्ष यात्रा का शुभारंभ होगा
( नूरपुर : विनय महाजन ) नूरपुर समाजिक न्याय संघर्ष यात्रा 20 सितंबर 2025 को कांगडा से धर्मशाला से अन्य पिछड़ा वर्ग की आरंभ होने जा रही हैlइस सघर्ष यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जीबीसी जिलाध्यक्ष एम.एल. कौंडल द्वारा नूरपुर जोन की समीक्षा की आज एक बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह नूरपुर मे आयोजित की गईl बैठक मे जीबीसी ब्लॉक अध्यक्ष ई.पवन कौंडल सहित सभी अध्यक्षों ने हिस्सा लिया । चर्चा उपरांत निर्णय लिया कि नूरपुर ज्वाली व फतेहपुर और इन्दौरा से न्याय संघर्ष यात्रा गाडीयो के माध्यम से रवाना होगी । इस दौरान गगल मे कांगडा से आ रही सघर्ष यात्रा का स्वागत किया जाएगा तदुपरांत यात्रा के साथ धर्मशाला के लिए प्रस्थान किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश केजीबीसी हिमाचल प्रदेश की तरफ से एम एल कोंडल जिला अध्यक्ष कांगड़ा ने एक प्रेस विज्ञाप्ति मे देते हुए सभी जीबीसी बरादरी सहित औबीसी समाज से आग्रह किया है कि 20 सितंबर को इस समाजिक न्याय संघर्ष यात्रा को सफल वनाने मे अपना भरपूर योगदान दें।
कोई टिप्पणी नहीं