हरनोटा से बीती रात 40 लोहे क़ी प्लेटें हुई चोरी, - Smachar

Header Ads

Breaking News

हरनोटा से बीती रात 40 लोहे क़ी प्लेटें हुई चोरी,

 हरनोटा से बीती रात 40 लोहे क़ी प्लेटें हुई चोरी,

पुलिस को दी गईं है जानकारी


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पुलिस थाना जवाली के तहत पड़ते हरनोटा से बीती रात चोरो ने 40 लोहे क़ी प्लेटें चुरा ली हैं.

जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गईं है.

इसी बिषय पर शुक्रवार करीब साढे दस बजे मिडिया से रूबरू होते हुए प्रभाबित संजीव कुमार ने बताया वह शटरिंग का काम करता है व बीती रात करीब दस बजे घर को गया था..

जब सुबह आकर देखा तो उसकी 40 प्लेटें गायब थी.

जिसक़ी खोजबीन उसने अपने स्तर बहुत क़ी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा.. आखिरकार पुलिस को चोरी के बारे जानकारी दे दी गईं.

बताया इससे पहले भी क्षेत्र में चोरियाँ होती आई हैं लेकिन अभी तक कोई चोर नहीं पकड़ा गया.

उन्होने प्रशासन से अपील क़ी है कि क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाएं अन्यथा हम लोग तो लुटते ही रहेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं