डीसी चम्बा मुकेश रेपसवाल ने भारी बारिश से क्षतिग्रस्त चम्बा- भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तृत दौरा किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

डीसी चम्बा मुकेश रेपसवाल ने भारी बारिश से क्षतिग्रस्त चम्बा- भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तृत दौरा किया

 डीसी चम्बा मुकेश रेपसवाल ने भारी बारिश से क्षतिग्रस्त चम्बा- भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तृत दौरा किया 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

तथा मार्ग बहाली के लिए किए जा रहे कार्यों की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। डीसी ने दुर्गेठी से धरवाला की तरफ पैदल आ रहे श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व सुविधाओं का भी जायजा लिया तथा विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लगभग 450 श्रद्धालु टैक्सियों द्वारा भरमौर से दुर्गेठी के लिए रवाना किए गए हैं, जिसकी व्यवस्था एडीएम भरमौर द्वारा निशुल्क की गई है। उन्होंने बताया कि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को कलसुई से पठानकोट व नूरपुर तक भेजने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की वसों द्वारा निशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की जा रही है। डीसी ने बताया कि अब तक लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं को भरमौर से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है जबकि शेष बचे लगभग 800 श्रद्धालुओं को निकालने के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में सुरक्षा व सुविधाओं का खास ध्यान रखा जा रहा है। पैदल मार्ग में आने वाले कठिन रास्तों पर एनडीआरएफ के अलावा अन्य सुरक्षा कर्मी भी लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न पड़ावों पर श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। डीसी ने बताया कि भरमौर में बचे शेष श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से निकालने के लिए भी राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। मुकेश रेपसवाल ने बताया कि चम्बा से भरमौर की तरफ लगभग 20 किलोमीटर तथा भरमौर से चम्बा की तरफ लगभग 25 किलोमीटर का हिस्साछोटे वाहनों के लिए खोला जा चुका है। इस दौरान एसपी अभिषेक यादव, एसडीएम प्रियांशु खाती, तहसीलदार दीक्षित राणा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं