शिमला में भारी बारिश का रेड अलर्ट, अगस्त ने तोड़े 76 साल पुराने रिकॉर्ड - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिमला में भारी बारिश का रेड अलर्ट, अगस्त ने तोड़े 76 साल पुराने रिकॉर्ड

 शिमला में भारी बारिश का रेड अलर्ट, अगस्त ने तोड़े 76 साल पुराने रिकॉर्ड



शिमला : गायत्री गर्ग /

 हिमाचल प्रदेश में मानसून लगातार कहर बरपा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस बार अगस्त माह ने बारिश के मामले में पुराने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 1948 के बाद पहली बार अगस्त में इतनी भारी बारिश दर्ज की गई है।


76 साल बाद टूटा रिकॉर्ड


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, अगस्त 2025 में अब तक 434 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। यह आंकड़ा पिछले 76 वर्षों में दूसरी सबसे अधिक बारिश का है।


वर्ष 1948 में 456 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी।


उससे पहले वर्ष 1927 में 542 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।



सामान्य से 69 फीसदी ज्यादा बारिश


इस मानसून सीजन में अब तक राज्य में सामान्य से 69 फ़ीसदी अधिक बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन, सड़क अवरोधन और नदियों-नालों में उफान से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।


प्रशासन अलर्ट पर


लगातार बारिश के चलते जिला प्रशासन को आपदा प्रबंधन के मोर्चे पर चौकसी बढ़ानी पड़ी है। सड़कों के अवरुद्ध होने से यातायात प्रभावित है। कई क्षेत्रों में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है।


“इस बार अगस्त माह में हुई बारिश ने पिछले कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1948 के बाद यह दूसरा मौका है जब इतने बड़े स्तर पर बारिश दर्ज की गई है। मानसून की गतिविधियां अभी जारी हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।”


कोई टिप्पणी नहीं