अब घर न जमीन, कहां बनाएंगे आशियाना: आपदा में उजड़े सेरला खाबू के परिवार - Smachar

Header Ads

Breaking News

अब घर न जमीन, कहां बनाएंगे आशियाना: आपदा में उजड़े सेरला खाबू के परिवार

अब घर न जमीन, कहां बनाएंगे आशियाना: आपदा में उजड़े सेरला खाबू के परिवार

आपदा प्रभावितों से मिले संजीव गुलेरिया, हर संभव मदद का भरोसा 

( रिवालसर: अजय सूर्या ) एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने रविवार को रिवालसर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दूसरा खाबू के आपदा प्रभावित गांव सेरला खाबू का दौरा कर प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी, नायब तहसीलदार रिवालसर कृष्ण चंद तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

दौरे के दौरान संजीव गुलेरिया ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया और राजस्व अधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित परिवारों को राशन, कपड़े, कंबल और बर्तन सहित अन्य राहत सामग्री भी भेंट की

मौके पर पहुंची एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी को देख एक प्रभावित महिला भावुक हो उठी और अधिकारी से लिपटकर फफक पड़ी। महिला ने बताया कि उनके दोनों भाइयों ने मेहनत-मजदूरी करके अपने सपनों के घर बनाए थे, मगर आपदा ने सबकुछ छीन लिया। न तो घर बचे और न ही घर बनाने की जमीन। महिला की व्यथा सुनकर एसडीएम नेगी ने उसे ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

इसके उपरांत एसडीएम स्मृतिका नेगी ने रिवालसर झील को बारिश से हुए नुकसान का भी जायजा लिया और झील की सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गौरतलब है कि गत मंगलवार को भारी बारिश के चलते ग्राम पंचायत दूसरा खाबू निवासी मनोज कुमार और नरेश कुमार, जो सगे भाई हैं, के घरों के पीछे भूस्खलन हुआ। हजारों टन मलबा उनके मकानों और गौशालाओं पर गिरने से वे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। साथ लगती जमीन भी बर्बाद हो गई, जिससे भाइयों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं