मछायल व नेरी में 120 आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित
मछायल व नेरी में 120 आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित
( मंडी: अजय सूर्या ) जोगिंदर नगर उपमंडल के मछायल और नेरी क्षेत्रों में भारी वर्षा से प्रभावित 120 परिवारों को पुनर्वास हेतु आश्रय और अन्य आवश्यक राहत सामग्री वितरित की गई। यह मानवीय पहल हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा एमिकेयर इंडिया, मुंबई के सहयोग से की गई। सामग्री वितरण कार्यक्रम का समन्वय जिला पार्षद सदस्य कुशाल भरद्वाज ने किया।
इस दौरान प्रभावित परिवारों को तरपाल, पारिवारिक सामग्री, स्वास्थ्य और स्वच्छता किट, स्वच्छ पानी हेतु किट और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गईं। कुशाल भरद्वाज ने संस्था के इस सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में यह सामग्री प्रभावित परिवारों की ज़रूरतों को पूरा करने में सहायक होगी।
एमिकेयर इंडिया, मुंबई के प्रतिनिधि अभिजीत हुले ने कहा कि प्रदेश में लगातार भारी वर्षा और आपदा से जनता को भयानक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संस्था इस मानवीय कार्यक्रम में हर संभव सहयोग करेगी और पुनर्निर्माण के प्रयासों में हमेशा प्रदेशवासियों के साथ खड़ी रहेगी।
पूर्व अध्यक्ष ज्ञान विज्ञान समिति के जोगिंदर वालिया ने कहा कि संगठन शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में कई वर्षों से सक्रिय है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और अवैज्ञानिक विकास के चलते प्रदेश में भूस्खलन, मकानों और कृषि भूमि के नुकसान जैसी गंभीर चुनौतियां सामने आई हैं। ऐसे समय में समिति आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए लगातार योगदान देती रहेगी। कार्यक्रम में सुरेश सरवाल, मुनीश शर्मा, राजमल, तिलक ज्ञान चन्द, संजय, बीएस राणा, अनुराधा समेत कई पंचायत प्रतिनिधि और स्वयंसेवी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं