मेंस्ट्रूअल हाईजीन सैनिटेशन विषय पर एक चर्चा का आयोजन किया गया महाविद्यालय में - Smachar

Header Ads

Breaking News

मेंस्ट्रूअल हाईजीन सैनिटेशन विषय पर एक चर्चा का आयोजन किया गया महाविद्यालय में

मेंस्ट्रूअल हाईजीन सैनिटेशन विषय पर एक चर्चा का आयोजन किया गया महाविद्यालय में 

(नूरपुर: विनय महाजन) राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर मे आज प्राचार्य अनिल ठाकुर की अध्यक्षता मे हाइजीन सैनिटेशन समिति द्वारा मेंस्ट्रअल हाईजीन विषय पर एक चर्चा का आयोजन किया गयाI इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अमनदीप हॉस्पिटल पठानकोट से डॉ परमजीत कौर थीं I डॉ. कौर ने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाये रखने के महत्व पर बल दिया व मासिक धर्म से जुडी आम भ्रान्तियों और गलत धारनाओं को दूर किया I उन्होंने मासिक धर्म के दौरान होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलावो पर चर्चा की और मासिक धर्म स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव दिए I उन्होंने सेनेटरी उत्पादों का उपयोग व महत्व विस्तार से समझाया व उनके उचित निस्तारण पर बल दिया I उन्होंने मासिक धर्म के समय लापरवाही बरतने के कारण होने वाली विभिन्न प्रकार की बिमारियों व उनके निवारण पर विस्तार से चर्चा की I डॉ कौर ने छात्राओं को सवाल पूछने और खुले दिल से चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित किया I छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर अपने सवाल उनके सामने रखे व डॉ ने उनके सभी सवालों का विस्तार से जवाब दिया I यह व्याख्यान स्वास्थ्य की दृष्टि से छात्राओं के लिए बहुत लाभप्रद रहा I डॉ कौर को प्राचार्य अनिल ठाकुर द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया I अंत मे समिति की समन्वयक प्रोफेसर रीमा कुमारी ने डॉ परमजीत कौर का जानकारीपूर्ण व्याख्यान देने के लिए धन्यवाद किया I इस कार्यक्रम मे समिति के समस्त सदस्यों सहित समस्त महिला स्टॉफ उपस्थित रहा I

कोई टिप्पणी नहीं