राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में हिंदी पखवाड़ा का भव्य आयोजन
राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में हिंदी पखवाड़ा का भव्य आयोजन
(रिवालसर: अजय सूर्या) राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी हिंदी पखवाड़ा बड़े उत्साह और गरिमामयी वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मंच संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक कुलदीप कुमार ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.सी. कश्यप उपस्थित रहे। हिंदी विभाग और हिंदी भाषा प्रचार समिति ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ और बैज पहनाकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हिंदी केवल भाषा ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की आत्मा है। साथ ही विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे हिंदी को व्यवहार की भाषा बनाकर उसके प्रचार-प्रसार में योगदान दें।
हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत भाषण, कविता पाठ, दोहा गायन, शायरी और हिंदी प्रश्नोत्तरी जैसी विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे –
भाषण प्रतियोगिता: प्रथम – रक्षा देवी, द्वितीय – इंदिरा देवी, तृतीय – अंजना शर्मा
कविता पाठ: प्रथम – पूजा शर्मा, द्वितीय – इंदिरा देवी, तृतीय – लोब जंग चोंजम
दोहा गायन: प्रथम – निधि, द्वितीय – पूजा शर्मा, तृतीय – लोब जंग चोंजम
शायरी प्रतियोगिता: प्रथम – पूजा शर्मा, द्वितीय – रक्षा देवी, तृतीय – योजना देवी
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता: प्रथम – तनु एवं लोब जंग की टीम, द्वितीय – प्रियानी एवं सुष्मिता की टीम, तृतीय – संजना एवं बबीता की टीम
निर्णायक मंडल में प्रो. यश पाल, प्रो. सूरज मणि तथा प्रो. रमणीक शर्मा शामिल रहे।
इस अवसर को सफल बनाने में प्राचार्य डॉ. के. सी. कश्यप, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. ब्रजनंदन कपूर, प्रो. मेहर चंद, प्रो. अंजली परमार, लाइब्रेरियन खेम चंद, अधीक्षक ललित शर्मा, वरिष्ठ सहायक ईश्वर दास, लिपिक रोहित ठाकुर, लिपिक जेओए पुष्प राज, सेवादार भाग्यवती और बलबीर सिंह सहित हिंदी भाषा प्रचार समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं