शिवनगर महाविद्यालय में पी. टी. ए. कार्यकारिणी का गठन
शिवनगर महाविद्यालय में पी. टी. ए. कार्यकारिणी का गठन
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में 18/09/2025 को अभिभावक - अध्यापक कार्यकारिणी की आम सभा की बैठक हुई जिसमें सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। विगत सत्र के पी. टी. ए. सचिव डॉ. योगेश पाण्डेय ने बैठक की शुरुआत करते हुए सभी का स्वागत किया, पूर्व कार्यकारिणी का धन्यवाद किया और विगत वर्ष के सभी खर्चोँ का विवरण कार्यकारिणी के सामने प्रस्तुत किया। जिसके बाद नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया आरम्भ हुई जिसमें सर्वसम्मति से चुनी गई कार्यकारिणी निम्नलिखित है - अध्यक्ष- श्री जरनैल सिंह, उपाध्यक्ष - प्रो. शिखा धरवाल, सचिव - डॉ. उज्ज्वल सिंह, संयुक्त सचिव - श्रीमती किरण कुमारी, मुख्य सलाहकार -श्रीमती लता सरोज, कोषाध्यक्ष - श्री संगीत कुमार, लेखाकार - डॉ. नीतिका शर्मा। कार्यकारिणी के गठन के बाद महाविद्यालय की प्राचार्या और पी. टी. ए. संरक्षक डॉ. संगीता सिंह ने विगत कार्यकारिणी का धन्यवाद करते हुए चुने गए सदस्यों को बधाई दी।
साथ ही अभिभावक- अध्यापक कार्यकारिणी सुचारु रूप से छात्र - छात्राओं और महाविद्यालय के हित में निरंतर कार्य करती रहें इसके लिए सकारात्मक चर्चा भी की। बैठक में अभिभावकों के साथ प्राध्यापकों में प्रो. राजेश कुमार, प्रो. विवेकानंद शर्मा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं