राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन
राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन
ज्वाली : महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के अधीन बाल विकास परियोजना अधिकारी नगरोटा सूरियां जिला कांगड़ा द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन ज्वाली में किया गया । जागरूकता शिविर में राष्ट्रीय पोषण माह जो की 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है के बारे में विस्तृत जानकारी विभाग द्वारा उपस्थित महिलाओं को दी गई । शिविर में स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पौष्टिक व्यंजनों की एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र की सेवाओं व कार्यक्रमों के बारे में भी प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी लोगों को उपलब्ध करवाई । कार्यक्रम में उप मंडल ज्वाली के एसडीएम श्री नरेंद्र जरियाल ने बतौर मुख्य तिथि भाग लिया। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री बलजीत ठाकुर द्वारा एसडीएम ज्वाली का कार्यक्रम में स्वागत किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए एसडीएम ज्वाली श्री नरेंद्र जरियाल ने उपस्थित लोगों को बताया की हर वर्ष सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया जाता है इस वर्ष यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच मनाया जा रहा है इसका उद्देश्य लोगों को पौष्टिक आहार व स्वस्थ जीवन शैली बारे जागरूक करना है। हर वर्ष इस कार्यक्रम के अलग अलग थीम होते हैं इस वर्ष यह कार्यक्रम *स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान* के रूप में मनाने के निर्देश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं। इस अभियान के अंतर्गत पूरे देश में लगभग 75000 जागरूकता शिवरों तथा स्वास्थ्य जांच शिवरों का आयोजन किया जाना है जिसमें महिलाओं बच्चों और बेटियों के स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की जा रही है। एसडीएम ज्वाली ने सभी लोगों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आवाहन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाई गई पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की। शिविर को संबोधित करते हुए बाल विकास परयोजना अधिकारी श्री बलजीत ठाकुर ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने बताया कि विभाग महिलाओं और बच्चों के विकास व सशक्तिकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। उन्होंने लोगों से आवाहन किया की आंगनवाड़ी केंद्रों में निःशुल्क पोषाहार कार्यक्रम और निशुल्क शाला पूर्व शिक्षा की सेवाएं उपलब्ध है इनका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में *पोषण भी पढ़ाई भी* अभियान चल रहा है इसमें 3 से 6 वर्ष के बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ-साथ खेल-खेल में पढ़ाने के लिए ईसीसीई गतिविधियां पोषण ट्रैक्टर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित की जा रही है जिसका पाठ्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में एक समान रूप से चलाया जा रहा है यह पाठ्यक्रम बहुत ही रोचक है तथा बच्चों के विकास में अत्यधिक लाभदायक भी है अतः सभी अभिभावकों को इस पाठ्यक्रम और इन सेवाओं का लाभ अवश्य लेना चाहिए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया व पोषण माह के बारे में जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक दलजीत धीमान स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद्र रविंद्र कुमार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष कुमारी सुनीता देवी अंजना कुमारी इंदु वाला सरला देवी आदि ने भी भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं