आपदा राहत सामग्री, ज्वाली भाजपा के लोग न.प में बांट रहे, लगाए आरोप ज्वाली कांग्रेस के पूर्व महासचिव ने
आपदा राहत सामग्री, ज्वाली भाजपा के लोग न.प में बांट रहे, लगाए आरोप ज्वाली कांग्रेस के पूर्व महासचिव ने
ज्वाली: पूरे प्रदेश में हर ब्यक्ति ज्यादातर मंडी चंबा कुल्लू तथा विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्र में आपदा आने के चलते बहुत ही आहत है तथा हर व्यक्ति ऐसी स्थिति में आपदा प्रभावित लोगों को सहायता करने में जुटे हैं वहीं केंद्र सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों को राहत दिलाने के लिए भेजी गई आपदा राहत सामग्री को जवाली में भाजपा कार्यालय से नगर पंचायत जवाली की जनता को बांटने से जवाली कांग्रेस आगबबूला हुई तथा जवाली कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ब्लॉक कांग्रेस जवाली के पूर्व महासचिव सुरिन्दर छिंदा ने कहा कि जिन आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री भेजी गई, उनको इसका कोई लाभ नहीं मिला जबकि साधन संपन्न परिवारों को ही राहत सामग्री बांट दी। सुरिन्दर छिंदा ने कहा कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए जवाली भाजपा ने ऐसा किया है जोकि काफी शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि भाजपा बताए कि जवाली में कौन सी आपदा आई है। उन्होंने कहा कि यह राहत सामग्री कहां से आई है, यह भी एक प्रश्नचिन्ह है। उन्होंने मांग की है कि इसकी जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
कोई टिप्पणी नहीं