वन्य जीवन का संदेश देने बाले खुद नहीं कर रहे अमल,
वन्य जीवन का संदेश देने बाले खुद नहीं कर रहे अमल,
पर्यावरण प्रेमी ने वीडियो व्यान जारी कर लगाया आरोप
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने बुधवार करीब 11 बजे वीडियो व्यान जारी कर वन्य प्राणी बिभाग के अधिकारीयों कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि दूसरों को वन्य जीवन का संदेश देने बाले खुद इस पर अमल नहीं कर रहे है.
बताया गत दो फ़रवरी को जब बिभाग के अधिकारियों -कर्मचारियों क़ी टीम स्कूली बच्चों को वन्य जीवन पर संदेश दे रहे थे.
उस वक़्त पौंग सेंचुरी में बड़े -बड़े भू माफियों के ट्रेक्टर चल रहे थे.
वहीं आज भी उक्त अधिकारी -कर्मचारी नगरोटा में स्कूली बच्चों को वन्य जीवन के बारे में संदेश देकर लोगों का ध्यान पौंग
सेंचुरी में हो रही अबैध गतिबिधियों से भटकाना चाहते है.
कहा इससे अच्छा होता कि पौंग सेंचुरी में ठहरे हुए गुज्जरों को भैसो सहित बुलाते व उस पर ज्ञान देते.
कहा लेकिन अब उनकी कोई भी लोगों का ध्यान भटकाने बाली योजना काम नहीं करेगी.
क्योंकि जल्द ही तथ्यों के साथ उक्त अधिकारियो -कर्मचारियों का पर्दाफाश किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं