एनएचएआई व गावर कंपनी के साथ मुआवज़ा संबंधी सकारात्मक प्रगति, जल्द आएगी खुशख़बरी - Smachar

Header Ads

Breaking News

एनएचएआई व गावर कंपनी के साथ मुआवज़ा संबंधी सकारात्मक प्रगति, जल्द आएगी खुशख़बरी

 एनएचएआई व गावर कंपनी के साथ मुआवज़ा संबंधी सकारात्मक प्रगति, जल्द आएगी खुशख़बरी


 रिवालसर : अजय सूर्या /

 एक महत्वपूर्ण संघर्ष के बाद स्थानीय जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है। एक वीडियो संदेश के माध्यम से जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अनुपमा सिंह ने बताया कि लंबे समय से उठाई जा रही समस्या जहाँ एनएचएआई और गावर कंपनी द्वारा सड़कों के निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय लोगों की ज़मीनों और संपत्तियों को हुए नुक़सान के मुआवज़े को लेकर अब सकारात्मक प्रगति हुई है।



उन्होंने कहा, "बहुत दिनों के बाद कल या परसों तक हम सब एक अच्छी ख़ुशख़बरी आपसे साझा कर पाएँगे। एनएचएआई और गावर कंपनी के साथ जो बातचीत मैं लगातार उठा रही थी, उसमें अब ऐसे क़दम उठाए गए हैं, जिससे प्रभावित लोगों को उनका उचित मुआवज़ा मिल सकेगा।"



कार्यकर्ता ने यह जीत सामूहिक संघर्ष और जनता की एकजुट आवाज़ का नतीजा बताया। उन्होंने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा, "यह जीत सिर्फ़ मेरी नहीं, आप सबकी है। आपका भरोसा और सहयोग मेरी सबसे बड़ी ताक़त है।"



इस मामले में आगे भी लोग अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प व्यक्त कर रहे हैं। जल्द ही राहत की यह ख़ुशख़बरी स्थानीय जनता को दी जाएगी।



फोटो कैप्शन : समाजसेवी डॉ अनुपमा सिंह

कोई टिप्पणी नहीं