नशा मुक्ति और पोषण पर खकरियाना स्कूल में बच्चों को दिया संदेश
नशा मुक्ति और पोषण पर खकरियाना स्कूल में बच्चों को दिया संदेश
नेरचौक : अजय सूर्या /
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खकरियाना में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति के 10 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेष रूप से छात्राओं सहित बच्चों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल ने की। उन्होंने बच्चों को भविष्य के प्रति सजग रहने, सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने तथा नशे से दूर रहने का आह्वान किया। डॉ. पुष्प लता ने एनीमिया और माहवारी प्रबंधन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी, जबकि रजनीश शर्मा ने संतुलित आहार, पोषण तथा पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर वंदना शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों से अपने पोषण पर विशेष ध्यान देने और शिविर से प्राप्त ज्ञान को व्यवहार में उतारने का आह्वान किया।
जेंडर स्पेशलिस्ट सुनील कुमार ने मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों से बच्चों को अवगत कराया। साथ ही जिला प्रशासन मंडी के विशेष अभियान अपना विद्यालय के तहत भी बच्चों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल बिंद्रा देवी, अध्यापकगण, पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं