ज्वाली, घोली के समीप किया गिरफ्तार दराट हमलावरों को पुलिस ने - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली, घोली के समीप किया गिरफ्तार दराट हमलावरों को पुलिस ने

ज्वाली, घोली के समीप किया गिरफ्तार दराट हमलावरों को पुलिस ने 

 गत 18 सितंवर क़ी रात को ज्वाली के तहत पड़ते बनोली में चार भाइयों ने एक पड़ोस के परिवार पर हमला कर परिवार के मुखिया करनेल सिंह क़ी गर्दन पर दराट से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था.

जिसकी रिपोर्ट पीड़ित क़ी बेटी ने पुलिस थाना ज्वाली दी थी.

(फतेहपुर: बलजीत ठाकुर)

इसी विषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से शनिवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी अनुसार पकड़े गए चारो भाइयों के नाम कुशल, मनमोहन,पंकज और रिंकू पुत्र बलजीत सिंह है.

ज्ञात रहे जमीनी बिबाद के चलते उक्त चारो आरोपीओ ने पीड़ित के घर में जाकर पहले उसके बेटे को चोटिल किया उसके बाद पीड़ित क़ी गर्दन पर दराट से बार कर दिया.

बताया दराट से बार कुशल ने किया जबकि मनमोहन के पास भी छोटा दराट था.

बताया दराट से हमला करने उपरान्त आरोपी वहाँ से भाग निकले थे.

जिन्हे पुलिस ने घोली के समीप से गिरफ्तार कर लिया है.

कोई टिप्पणी नहीं