बाढ़ के बाद कुल्लू मनाली वाम तट मार्ग एक बार फिर बना लाइफ लाइन
बाढ़ के बाद कुल्लू मनाली वाम तट मार्ग एक बार फिर बना लाइफ लाइन
मनाली : ओम बौद्ध /
वाम तट मार्ग एक बार फिर से कुल्लू मनाली लेफ्ट बैंक मार्ग मनाली देश के लिए लाइफ लाइन बन गई है। 1988,1992 , 1995,2018और 2025 की बाढ़ के बाद कुल्लू मनाली लेफ्ट बैंक मार्ग एक बार फिर से मनाली और लेह को जोड़ रही है लेकिन दुख इस बात का है कि केंद्र से लेकर राज्य सरकार इस मार्ग की महत्ता नहीं समझ पा रहे है इतने वर्षों मैं कई बार बाढ़ आई लेकिन आज भी यह मार्ग उतना ही जबकि इसपर यातायात कई गुना बढ़ गया है अलाम यह है कि लेफ्टबैंक में आने वाले सभी गांव से यह मार्ग गुजरता है और इन गांव के लोग सड़क में ही अपने वाहनों को खड़ा करते है जिससे अक्सर बाढ़ की स्थिति बन रही है ।
रही बात जब जब बाढ़ आई है तो मनाली कुल्लू अक्सर व्यास नदी की बाढ़ की चपेट में आ जाता है और मनाली सहित लेह लद्दाख भी देश के अन्य भागों से कट जाता है उस समय यही लेफ्ट बैंक मार्ग ही मनाली आर लेह लद्दाख को देश के अन्य भागों से जोड़े रखता है और इस बार भी इसी मार्ग से मनाली जुड़ा हुआ है और लेह लद्दाख तक पहुंचाई जा रही है।
जिससे लेफ्ट बैंक मार्ग पर भरी यातायात है रात दिन वहां चल रहे है जिससे लेफ्ट बैंक में रहने वाले लोगों यातायात जाम और अन्य कार्य करने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी और इस मार्ग में रहने वाले लोगों के द्वारा आपने वाहन सड़कों में ही खड़े रखने से यातायात की समस्या बिकराल रूप धारण कर चुकी है।
लेफ्ट बैंक निवासी रोशन ठाकुर , रमेश ठाकुर , सोहन ठाकुर का कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार को समझना चाहिए कि इसी मार्ग द्वारा अनेकों बार आई बाढ़ में मनाली और लेह लद्दाख को जोड़े रहा दोनों सरकारों को चाहिए कि इसी मार्ग को डबल लेन किया जाए यह न केवल मनाली लेह लद्दाख के लिए हर बिकट स्थिति में लाइफ लाइन का काम करती है और इसी मार्ग का रखरखाव भी निरंतर होना चाहिए केंद्र द्वारा इस मार्ग को विशेष बजट दिया जाना चाहिए
मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा है कि उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से पत्र लिखकर मांग की है यह मार्ग हर बार बाड़ के समय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जहां मनाली को अपर बैली को जोड़े रखता है वहीं पर लेह लद्दाख को रसद पहुंचने में भी अहम रोल निभाता है इस मार्ग के रखरखाव के लिए विशेष बजट हर वर्ष दिया जाना चाहिए और समय रहते इसे डबल लेन किया जाए जो कि इस क्षेत्र के लोगों की भी मांग है।
डीएसपी मनाली के डी शर्मा ने कहा कि जब से बाढ़ आई है इसी मार्ग से वाहनों का आना जाना है तथा भेड़पालक गद्दी और पशुपालक गुजर अब पहाड़ों से अपने पशुओं को लेकर आ रहे है जिससे रात दिन मार्ग पर यह मार्ग व्यस्त है और स्थानीय लोगों द्वारा वाहनों को सड़क पर खड़ा कर रखा है जिसके चलते घंटों जाम लग रहे ।उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा न करे अन्य था जिससे यातायात समय न हो नहीं तो मजबूरन चालान काट कर दंडित किया जाएगा बताया कि पुलिस और होम गार्ड के जवान रात दिन यातायात बहाल रखने के लिए अपनी ड्यूटी पर तैनात है।
कोई टिप्पणी नहीं