मंडी में यज्ञ दिवस पर विश्व शांति हेतू और आपदाओं को रोकने बारे किया हवन - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी में यज्ञ दिवस पर विश्व शांति हेतू और आपदाओं को रोकने बारे किया हवन

मंडी में यज्ञ दिवस पर विश्व शांति हेतू और आपदाओं को रोकने बारे किया हवन 

( मंडी : अजय सूर्या ) अंतर्राष्ट्रीय यज्ञ दिवस के पावन अवसर पर बुधवार माँ सिद्ध काली मंदिर मंडी के प्रांगण में आयोजित महायज्ञ में मंडी सांसद कंगना रनौत और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सहभागिता की।प्रदेश में चल रही प्राकृतिक आपदाओं से जनजीवन की सुरक्षा और सबके मंगल की कामना करते हुए यह यज्ञ संपन्न हुआ।इस महायज्ञ में भाजपा नेताओं के साथ स्थानीय लोगों के साथ आहूतियां डाली। सभी ने माता रानी से प्रार्थना की वह समस्त प्रदेशवासियों को आशीर्वाद दें और सबके जीवन में सुख-समृद्धि एवं सुरक्षा बनी रहे। इस दौरान कंगना रनौत ने बताया कि समस्त विश्व के लिए आज सुख समृद्धि की कामना की । उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हम बधाई देते हैं और कामना करते हैं कि इस तरह के पीएम की आयु लंबी हो जिससवह देश के विकास में निरंतर लगे रहे। उन्होंने कहा प्रदेश को केंद्र से लगभग 10 हजार करोड़ मिला है उन्होंने कहा कि मैं भी मंडी के लोगों के साथ हूं और हमेशा जनहित में अपनी भागीदारी दे रही ।

कोई टिप्पणी नहीं