मंडी पुलिस ने युवाओं को साइक्लिंग रैली करवाकर दिया जागरूकता का संदेश - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी पुलिस ने युवाओं को साइक्लिंग रैली करवाकर दिया जागरूकता का संदेश

मंडी पुलिस ने युवाओं को साइक्लिंग रैली करवाकर दिया जागरूकता का संदेश 

(मंडी: अजय कुमार) नशे के विरूद्ध जागरूकता बढ़ाने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा नशा निवारण जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तर्ज पर मंडी पुलिस ने जिला स्तरीय नशा निवारण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें साइक्लिंग रैली स्कूली बच्चों द्वारा करवाई गई। नशा निवारण जागरूकता रैली को मंडी पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं को‌ नशे के प्रति जागरूक करना है जिसके लिए यह साइक्लिंग रैली मंडी शहर में करवाई गई। वहीं साइकलिंग रैली में भाग लेने वाले बच्चों ने भी इस अभियान की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के अभियान में शामिल होकर अच्छा लगा और हम पुलिस के जागरूकता अभियान की सराहना करते हैं । 

कोई टिप्पणी नहीं