मंगलवार देर रात कुल्लू मनाली वाम तट पर यातायात जाम होने से लोग परेशान - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंगलवार देर रात कुल्लू मनाली वाम तट पर यातायात जाम होने से लोग परेशान

 मंगलवार देर रात कुल्लू मनाली वाम तट पर यातायात जाम होने से लोग परेशान 

भूखे प्यासे कटी लोगों की रात 


मनाली : ओम बौद्ध /

मनाली-लेह मार्ग बहाल होने के बाद फंसे ट्रक व अन्य वाहन एक साथ कुल्लू की ओर रवाना होने से कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग पर भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मंगलवार दोपहर से इस मार्ग पर जगह जगह जाम लग रहा था । मंगलवार रात को इस मार्ग पर लोग रातभर वाहन जाम में फंसे रहे । भूखे प्यासे लोग गाड़ियों में रहे। शाम पाँच बजे कुल्लू से मनाली के लिए निकले लोग जाम में ऐसे फंसे कि सुबह चार बजे मनाली पहुंचे। हालांकि जगह जगह पुलिस के जवान मोर्चा संभाले हुए थे लेकिन एक साथ दो सौ से ज़्यादा ट्रको के छोड़ने से हालत बेकाबू हुए।

26 अगस्त को बाढ़ की वजह से लाहौल घाटी में 200 से अधिक ट्रक व छोटे वाहन फँस गए थे। ओल्ड मनाली सड़क खुलने के बाद अधिकतर छोटे वाहन निकल गए लेकिन ट्रक व सब्जियों से लोड वाहन भी निकल पाए। मंगलवार को स्समाहन में मनाली लेह मार्ग खुलते ही फँसे हुए वाहनों को कुल्लू की और भेजा गया। एक साथ सभी वाहन छोड़ने से तंग सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। जगतसुख, नग्गर और रायसन पुल पर सबसे अधिक गंभीर स्थिति रही। इसके अलावा रात के समय भेड़ पालकों के अपने मवेशियों को लेकर निकलने से भी वाहन घंटों जाम में फँस गए। हालत यह बने कि रात को लोग भूखे गाड़ियों में रहने को विवश हुए। सुनील ने बताया कि वह अपने कार्य से कुल्लू गए थे। शाम को छह बजे मनाली के लिए निकले। रायसन पुल से जगतसुख तक ऐसा जाम लगा कि वह सुबह तक घर नहीं पहुंचे। वह सुबह लगभग चार बजे मनाली पहुंचे। कमलेश ने बताया कि वामतट मार्ग जगह जगह तंग है। एक साथ ट्रक छोड़ने से जाम लग गया। जगतसुख के समीप एक ट्रक सड़क किनारे नाली में धंसने से भी स्थिति खराब हुई। पुलिस ने वाहन एक साथ छोड़ दिए।जिससे यह हालत बन गए। डीएसपी केडी शर्मा बताया कि यातायात नियंत्रण के लिए जगह जगह पुलिस जवान तैनात किए है। तंग जगह वाहनो को बारी बारी छोड़ा जा रहा है।उन्होंने कहा कि गांव में कई लोग सड़क किनारे अपनी गाड़ियों को खड़ी कर रहे है जिस से जाम की स्थिति पैदा हो रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं