लाहौल-स्पीति के ग्रामफू में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित ट्रक गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत
लाहौल-स्पीति के ग्रामफू में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित ट्रक गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत
केलांग : ओम बौध्द /
लाहौल-स्पीति जिले के ग्रामफू क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ। ग्रामफू से मनाली की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या HP 32B 7227 रविवार दोपहर ग्रामफू से मनाली की ओर जा रहा था। ग्रामफू से लगभग 2 किलोमीटर दूर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर चला गया और गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
कौन थे सवार
ट्रक में दो युवक सवार थे। इनमें से चालक पवन कुमार (28 वर्ष) पुत्र परतू राम निवासी जेल, डाकघर जाच, तहसील चच्योट, जिला मंडी था। उसके साथ दूनी चंद (23 वर्ष) पुत्र शरण दास, गांव कायसा, डाकघर जाच, जिला मंडी भी सवार था। हादसे के बाद दोनों को गंभीर चोटें आईं और स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल (RH) केलांग लाया गया।
चालक की मौत, साथी का इलाज जारी
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चालक पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूनी चंद की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में चल रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में सहयोग किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने की बात सामने आई है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही होगी।
क्षेत्र में शोक की लहर
इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मृतक चालक के पैतृक गांव जाच (मंडी) में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के प्रति
संवेदनाएं प्रकट की हैं।
कोई टिप्पणी नहीं